लेखनी कहानी -01-Mar-2024
शीर्षक:- स्वच्छता से रहना।
सफाई हम सभी के जीवन का बहुत महत्वपूर्ण पहलू है, हम सभी के जीवन का बहुत-बहुत ज़रूरी पहलू ये है।
स्वच्छता का मतलब साफ-सफाई से सदा हमको रहना, स्वच्छता से रहना मतलब शरीर साफ़ हमको भी रखना।
स्वच्छता तन-मन दोनों की ख़ुशी के लिए ज़रूरी सदा, स्वच्छता को हमें अपनी दिनचर्या में शामिल हैं करना।
गंदगी हमारे आसपास के वातावरण को प्रभावित करें, गंदगी हमारे सभी के जीवन को भी प्रभावित करती है।
हमें व्यक्तिगत और आसपास की सफाई करना सदा, अपने-पराये सभी को इसके लिए प्रेरित करना सदा।
जीवन में स्वच्छता से अभिप्राय स्वस्थ जीने की अवस्था, ये स्वच्छता अच्छी आदत जो जीवन की गुणवत्ता बढ़ाये।
सबसे ज़्यादा ज़रूरी हमारे तन-मन की स्वच्छता ज़रूरी भी, स्नानादि और दैनिक क्रियाओं को वक़्त पर पूरा करना।
स्वच्छता का प्रचार करना और कराना ज़रूरी बहुत ज़्यादा, स्वच्छता से ही हम सभी स्वस्थ जीवन अच्छे से जी सकते।
Varsha_Upadhyay
02-Mar-2024 07:08 PM
Nice
Reply
Mohammed urooj khan
02-Mar-2024 11:47 AM
👌🏾👌🏾👌🏾
Reply
Gunjan Kamal
01-Mar-2024 11:17 PM
👌🏻👏👌
Reply